Gandhi Jayanti Speech 2022: देश के राष्ट्रपिता मोहनदास करमचंद गांधी की जयंती को हर वर्ष गांधी जयंती के रूप में मनाया जाता है. इस दिन देश में राष्ट्रीय अवकाश होता है. महात्मा गांधी का जन्म 02 अक्टूबर, 1869 को गुजरात के पोरबंदर में हुआ था. इस दिन बापू की शिक्षाओं को याद करने के लिए देशभर में और पूरे विश्व में, कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. स्कूली छात्र भाषण, निबंध लेखन और पोस्टर बनाने के कार्यक्रमों में भाग लेते हैं. इस मौके पर अगर एक अच्छा, दमदार और यादगार भाषण देना चाह रहे हैं तो कुछ बातों का ध्यान जरूर रखें.
- अपने भाषण को सीमित रखें क्योंकि छात्र ज्यादा लंबा भाषण पसंद नहीं करते.
- अपने भाषण में ऐसे शब्दों को शामिल न करें जिन्हें छात्र याद न रख पाएं.
- बोलने से पहले भाषण का कई बार अभ्यास कर लें.
इन तथ्यों को करें स्पीच में शामिल
- यह दिन हमारे देश में आधिकारिक रूप से घोषित 3 छुट्टियों में से एक है. अन्य 2 राजकीय अवकाश स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस को होते हैं.
- गांधी जी को सबसे पहले सुभाष चंद्र बोस ने 06 जुलाई 1944 को अपने रेडियो संदेश में 'बापू' कहा था.
- वह स्वतंत्रता के लिए लड़ने के अपने 'अहिंसक' तरीकों के लिए पूरी दुनिया में जाने जाते हैं.
- गांधी जयंती को पूरी दुनिया में अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप में मनाया जाता है.
- गांधीजी ने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई ब्रिटिश शासित भारत में पूरी की और फिर इंग्लैंड में कानून की पढ़ाई करने चले गए.
- उन्होंने चंपारण सत्याग्रह, असहयोग आंदोलन, दांडी मार्च और भारत छोड़ो आंदोलन जैसे महत्वपूर्ण आंदोलनों का नेतृत्व किया.
- गांधीजी का पसंदीदा भजन रघुपति राघव राजाराम था.